Navigation

VIRUS

VIRUS- It is a program which attack on the computer memory . It is a not simple disease virus. It created by software developers , engineers . mostly computer virus spread by CD , DVD,Memory card, Pen Drive and Internet .mostly virus spread by internet.

 

यह एक योजना है जो कंप्यूटर की मेमोरी पर वार करता है .यह एक साधारण virus नहीं है .virus  सीडी ,डीवीडी, मेमोरी कार्ड, पेन ड्राइव और इन्टरनेट से फैलता है .लेकिन ज्यादातर virus इन्टरनेट से फैलता है/

Virus delete or corrupt data on a computer . Mostly they are come E- MAIL , Gritting card , audio video files, download files, pirated software .

 

Anti-virus or utility software , search virus and remove virus from the hard disk and  give more spaces in our hard disk .

 

virus कंप्यूटर में डाटा को खत्म या ख़राब [corrupt ] कर देता है. एंटी virus या यूटिलिटी virus को खोजता है और उसे हार्ड डिस्क से खत्म कर देता है . और हमारे हार्ड डिस्क में ज्यादा जगह देता है . virus से कंप्यूटर धीमा हो जाता है .।

 

Types of  Virus

 

There are three main types of virus

1-BOOT SECTER

2-FILE VIRUS [Program Virus]

3-MULTI PARTITE VIRUS [micro virus]

Some other types of virus

1-     Link virus

2-     Parasitic virus

3-     Worms virus

4-     Trojansor Trojan Horses

 

BOOT SECTER-सन् १९८६ मे निरमित ‘BRAIN’’ प्रथम  बुट सेकतर पिसि वायरस था बुट सेकटर वायरस ‘’सिस्टम वायरस’’ के रुप मे जाना जाता है .

  इस वायरस के आ जाने से सिस्टम खुलता नहीं है .

नोट – बुटीग दो प्रकार के होते है –

1-     COOL BOOTING

2-     HOT BOOTING

FILE VIRUS-  जब भी हम कोई संक्रमित प्रोग्राम या फ़ाइल को load करते है, तो ये कंप्यूटर मे लोड हो जाता है, क्योकि प्रोग्राम फाइल से attach होता है ,इसलिए इसे फाइल वायरस भी कहते है, मुख्यता यह वायरस वेब से कोई प्रोग्राम लोड करने मे तथा E-MAIL attachment को खोलने से फैलता है.

 

MICRO VIRUS- यह वायरस word and excel software मे छुपकर आता है क्योकि इसकी coding micro language मे होती है, इसलिए इसे micro virus कहते है, ये वायरस प्रोग्राम के टेम्पलेट मे छिपे होते है.

Some famous computer virus-

 

1-Creeper- यह सन १९७१ मे पता चला था, यह पहला कंप्यूटर वायरस है जो ARPA NET पर पाया गया था .

2 -ELK Cloner – सन १९८२ मे इसका पता चला था ,यह वायरस एप्पल डॉस ३.३ आपराटिंग सिस्टम से attach होकर फ्लापी डिस्क के जरिये फैलता है.

3-I Love you- सन २००० मे इसका पता चला था, यह मुख्यता इन्टरनेट और ई –मेल के जरिये फैलता है.

4-Sasser-सन २००४ मे इसका पता चला था, यह पोर्ट ४४५ से जुड़कर नेटवर्क विंडोज सिस्टम को नुकसान पहुचता है,

5 – Y2K virus – यह सन २००० मे पता चला था पहले सं दो डिजिट मे ९८, ९९, ०० होता था, फिर चार डिजिट मे २००० हो गया.

Some main antivirus program-

1-Norton

2-Bit defender

3-M C A fee

4-Kaspersky

5-A V G

6-Micro world tech.  Inc

7-Symentac

8-Quick heal

 

Worm- यह एक प्रकार का वायरस है जो किसी अन्य प्रोग्राम से जुड़े बिना नेट –वर्क की सुरक्षा खामियों का उपयोग कर फैलता है, और अपनी एक कापी बना लेता है.

Mal ware – malacio software –यह एक द्वेषपूर्ण साफ्टवेयर है जो बिना किसी सुचना के सिस्टम मे घुसकर उसे नुकसान पहुचाता है.

जैसे – worm, trozon horse, spy were.

Trozon horse- यह एक सामान्य दिखने वाला साफ्टवेयर प्रोग्राम है जो की सामान्य प्रोग्राम की तरह कार्य करता दिखाई देता है परन्तु पृष्ठ भूमि मे कोई अन्य कार्य सम्पादित करता है, इसका प्रयोग अनधिकृत व्यक्ति द्वारा बाद मे कंप्यूटर के इस्तमाल मे किया जाता हैं यह अपनी कापी स्वयं नहीं बनता है.

KEY Logger- यह अक्सर किसी व्यक्ति का पास –वर्ड चुराने के काम मे आता है. 

PATCH  -  सॉफ्टवेयर कंपनी सुरक्षा खामियों मे सुधार के लिए समय – समय पर छोटे – छोटे सॉफ्टवेयर जारी करती है , जिन्हें PATCH कहा जाता है .

 

HACKER(कंप्यूटर चोर) – कंप्यूटर व्यवस्था मे सेंध लगाने वाले व्यक्ति को HACKAR कहते है और ये  कंप्यूटर मे अनिधिकृत  तरीके से घुसकर महत्वपूर्ण जानकारियों को प्राप्त कर लेता है .

 

 

CRACKER – किसी भी सॉफ्टवेयर के  पासवर्ड को तोड़कर उस प्रोग्राम को चालू कर सकता है |

                किसी भी सॉफ्टवेयर का प्रोडक्ट की तोड़कर उस प्रोग्राम को चालू कर सकता है |

 

SPY WARE – यह एक द्वेष पूर्ण सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है जो उपयोग कर्ता के जानकारी के बिना उसकी छोटी – छोटी सूचनाओ को इकटठा करता है , इन सूचनाओ का उपयोग कंप्यूटर के दुरूपयोग के लिए किया जाता है यह KEY – LOGGER Software  का उदाहरण है .

 

  RAKSHANDA SINGH D/O  Upendra  Singh 

   COURSE-D.C.A.       

 RAIDOPUR AZAMGARH                          

 

This is a free homepage created with page4. Get your own on www.page4.com